AddThis code

Saturday, June 24, 2023

जेष्ठ #गांधीवादी श्री वसंतरावजी बोंबटकर


संत आचार्य विनोबा भावे के शिष्य, जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति आंदोलन के योद्धा,भूदान, ग्रामदान ,गोभक्त, कृषि विज्ञान के शोधकर्ता, जैविक सजीव खेती के ऋषि,नैडेप कंपोस्ट खाद,झटपट खाद के समर्पित प्रचारक,लेखक,चिंतक, सर्वोदय समाज के संयोजक श्री वसंतरावजी बोंबटकर इनका 31मई 2022 को देहांत हो गया| उनकी अंत्ययात्रा आज 01जून 2022 को उनके वर्धा के घर से निकलेगी। सुबह 10 बजे मोक्षधाम , वर्धा यहा पे होगा|
अभी दिसंबर 2021 में ही उन्हे पहली बार मिला था और करीबन 1-2 घंटे बातचीत हुई | उनका ममता वाला स्पर्श और आशीर्वाद आज भी याद है| वे कैसे इन विचारो के तरफ मुड़े और उन्होंने क्या-क्या किया? ये जानना बहुत ही प्रेरणादाई अनुभव था| उनके जमाई तथा मुझपे सदा स्नेह बरसाने वाले खेतीतज्ञ मनोहर खके काका Manohar Khake ने मुझे उनसे मुझे मिलवाया| वह बीमार होने के कारण बेड से उठ नही सकते थे फिर भी उन्होंने मैं जो कार्य रहा हु उसे जाना और सही मार्ग पे चल रहे हो कहकर शुभकामनाएं भी दी|
दोस्तो पैसे तो कोई भी कमा लेता है पर सच्चाई के राहपे चलके लोगोके आंसु पोंछकर ,गलत बातों के विरुद्ध भूमिका लेना, संघर्ष करना और रचनात्मक काम करना बड़ा मुश्किल होता है पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ऐसे थे कि उन्होंने लोगो को वह राह दिखाई और दुनिया में बड़ा बदलाव लाया
उनकी यांद में बापुका ये गीत याद आता है
जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े|मजदूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े| हिंदू और मुसलमान,सिख, पठान चल पड़े|कदमों में तेरी कोटी कोटी प्राण चल पड़े|फूलों की सेज छोड़कर दौड़े जवाहरलाल|साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
सरदार पटेल S.Vallabhbhai Patel जो अपनी बैरिस्टर की प्रैक्टिस में बहुत अच्छा पैसा कमा कर ऐशोराम की जिंदगी जी रहे थे वो हो या नेहरू, Dr. Rajendraprasad , Lal Bahadur Shastriji और देश के लाखो लोग हो वो बापू की प्रेरणा से इस संघर्ष और रचनात्मक कार्य की राह पर चल पड़े और उस वजह से देश भी आजाद हुआ और 75 वर्ष से ज्यादा साल एकजुट भी रहा
वसंतरावजी ने खेती विषय पे अनेक पुस्तिकाएं लिखी | ठाकुरदास बंग की पहला जीवन चरित्र उन्होंने लिखा| और कई किताबे लिखी, अनुवादित की
तो ऐसे वसंतराव जी बोंबटकर जी को मेरे भाव भरा अभिवादन
यहां मैं आपको वचन देता हु की आप जिस तरह #सत्य और #प्यार की राह पर चलते रहे उसी राह पे हम आगे बढ़ते रहेंगे
जय जगत
संकेत मुनोत
Jaihind People's Movement
Comment, Share ,Follow and Subscribe.

No comments:

Post a Comment